sad poetry in hindi
मेरे महबूब से मिला दे
मेरी सारी इबादतों के आज तू मोल चुका दे
ऐ खुदा आज तू मुझे मेरे महबूब से मिला दे
रूठ कर गया है वो उसको माना दे
मेरी जिंदगी मे उसको तू वापिस ला दे
देख मरने की कागार पर खड़ा हूँ मैं आज
अब तो मेरी साँस मुझको लौटा दे
कुछ नहीं हूँ उसके बिना मैं
एकबार जाकर तू उसको बता दे
ऐ खुदा आज तू मुझे मेरे महबूब से मिला दे
sad poetry in hindi
