images of sad shayari in hindi
बनाकर सुंदर तस्वीरे उसकी यादों की
बनाकर सुंदर तस्वीरे उसकी यादों की
उनको घर के हर कोना में लगवाया है
छत पर लटक रहा है सूरज का झूमर
चौखट पर कोयल को बिठाया है
लिखा करते थे जो गज़ले उसके हुस्न की तारीफ़ में
उसकी महफ़िल में शरेआम वो पढ़कर निकला करते थे
जिसने पागल कर रखा था सारा शहर अपने पीछे
हम उसकी आँखों से आँसूं बनकर निकला करते थे
मेरी आवारा बेपरवाह ख्वाहिशों को
उसकी आँखों में एक ठिकाना मिला
मिला है वो मुझे आज ऐसे, जैसे
किसी बेघर परिंदे को कोई आशियाना मिल
मुझको लोगो ने ना जाने क्या क्या कहां
मैं हर बदनामी अकेली झेलती रही
जो भी ताने मिले मुझे इश्क़ में तेरे
मैं सब चुपचाप अपने दामन में समेटती रही