sad poem in hindi for love

sad poetry in hindi | जाते जाते एक एहसान करते जाना | sad poem in hindi for love

sad poetry in hindi

जाते जाते एक एहसान करते जाना

जाते जाते मेरी जिंदगी से, एक एहसान करते जाना
तुम मुझे याद आते रहना
भूले से अगर भूलने लगू मैं तुम्हे
तो मेरे ख्यालो मे आकर तुम दस्तक दे जाना
जाते जाते मेरी जिंदगी से, एक एहसान करते जाना

मैं वो नदी हूँ, जिसमे अब कोई नाव ना चलेगी
मैं वो सहरा हूँ, जिसमे कोई बहार ना खिलेगी
हाँ ये सच है, तेरे हिज़्र ने मुझे बंजर कर जाना
मिले अगर रास्ते मे कोई मंदिर,मस्जिद तो मेरे लिए दुआ करते जाना
जाते जाते मेरी जिंदगी से, एक एहसान करते जाना

तू वो आईना है, जिसमे मैंने खुद को बड़े गरूर से देखा
तू वो झरना है, जिसमे मैं कभी पानी बन बहा
हाँ तेरे जाने के बाद, इस कश्ती का किनारा कहीं खो जाना
पर तू झरना बन मुझमे यूं ही बहते जाना
जाते जाते मेरी जिंदगी से, एक एहसान करते जाना

अब तेरे गाव शायद मेरा कभी आना ना होगा
तुझसे अब मेरा कभी टकराना ना होगा
तू जाते जाते अपने पैरो की धूल को मेरे माथे का टीका कर जाना
पहली बारिश के बाद वाला जो मौसम होता है
वो मौसम बन मुझमे ठहर जाना
जाते जाते मेरी जिंदगी से, एक एहसान करते जाना

Share With :