sad poetry in hindi
तुझे भी एक दिन मोहोब्बत होगी
मेरे दोस्त तुझे भी एक दिन मोहोब्बत होगी
तड़पा हूँ जैसे मैं तेरे इश्क़ मे
तेरी भी वैसी ही हालत होगी
तरसेगा तू दिन रात उसकी एक झलक के लिए
वो किसी ओर की बाहों मे होगा
और तुझे खबर भी ना होगी
सामने होगा हर वक़्त वो आँखों के तेरी
चाहकर भी तू उसको छू ना सकेगा
तेरी भी परवानो जैसी जिंदगी होगी
एक तरफा प्यार का दर्द तुझसे सहन ना होगा
एक तरफा प्यार मे तू भी तबाह होगा
तेरे होंठो पर भी दिन रात दुआ मौत की होगी
मेरे दोस्त तुझे भी एक दिन मोहोब्बत होगी
sad poetry in hindi

Whose poems are these. I would like to translate some of them into urdu
i am poet