sad poetry in hindi
तेरी जिंदगी से चली जाऊंगी
आई हूँ, तेरे दर पे
अलविदा कहने तुझे
जी भर के देखने तुझे
इन लम्हो को समेटने
ये लम्हे जो फिर न मिलेंग मुझे
इन्ही लम्हो को छोड जाऊंगी
लौट के ना आऊंगी
तेरी जिंदगी से चली जाऊंगी
वादा है,
चली जाऊंगी तेरी यादों से
ना रहूँगी तेरी बातों मे
अतीत से भी तेरे
मैं खुद को मिटा जाऊंगी
जो नाम जुड चुका है, तुझसे
वो नाम छोड जाऊंगी
लौट के ना आऊंगी
तेरी जिंदगी से चली जाऊंगी
ले जाऊंगी वो सारे दर्द
जो तुमने दिये
संभाल कर रखूंगी, वो सारे जख्म
जो तुझसे है मिले
तुझसे तेरे सारे गम चुरा ले जाऊंगी
जो मांगी थी, दुआए तेरे लिए
वो दुआए छोड जाऊंगी
लौट के ना आऊंगी
तेरी जिंदगी से चली जाऊंगी
आज मैं तेरी सारी शिकायते दूर कर दूंगी
हर बंधन से आज़ाद तुझे
हर रिश्ता तोड दूंगी
तेरी आँखों के आँसू
अपनी आँखों मे ले जाऊंगी
अपने होंठो की मुस्कान
छोड़ जाओंगी
लौट के ना आऊंगी
तेरी जिंदगी से चली जाऊंगी