sad poetry in hindi on love
उसकी बस इतनी सी कहानी थी
उसकी बस इतनी सी कहानी थी
वो मेरी और सिर्फ मेरी दीवानी थी
था मैं उसके सपनो का राजकुमार
और वो मेरी गजलों की रानी थी
थोड़ी नादान थी,थोड़ी सयानी थी
बन गई वो मेरे दिल का जानी थी
दे रखा था हक मैने खुद पर उसको
इसलिए हर वक्त करती वो अपनी
मनमानी थी
वो एक बेबाक,अल्हड़ जवानी थी
जानती थी सब वो पर इश्क़ से
कुछ कुछ अनजानी थी
देखकर उसको हो जाता था मैं मदहोश
वो मेरे ख्यालों की मस्तानी थी
sad poetry in hindi on love
