sad poetry in hindi
तेरा मेरे सपनों मे आना
तेरा मेरे सपनों मे आना लाज़मी था
मुझको रातो को उठाना लाज़मी था
प्यार किया था तुमसे कोई मज़ाक नहीं
मेरी रूह को तेरा यू तड़पाना लाज़मी था
कहते है, इस रोग की कोई दवा नहीं मिलती
इसलिए दर्द से मेरा चिल्लाना लाज़मी था
प्यार तो खुदा की बख्शी हुई रहमत है
फिर इसको मेरा पूरी शिदत से अपनाना
लाज़मी था………