sad poem in hindi for love

sad poetry in hindi | मुझे भुला पाना आसान ना होगा | sad poem in hindi for love

sad poetry in hindi

मुझे भुला पाना आसान ना होगा

मुझे भुला पाना आसान ना होगा
मेरी यादों से पीछा छुडा पाना आसान ना होगा
आसान ना होगा, तेरा उन गलियो से गुजरना जहां हम मिलते थे
मेरे एहसास को दबा पाना आसान ना होगा
मुझे भुला पाना आसान ना होगा

मेरे बारे मे सोच कर तड़पोगे तुम
मेरी बाहों मे कैद होने के लिए तरसोगे तुम
बड़ी आसानी से बोल तो दिया मेरी जिंदगी से चले जाओ
पर मुझे अलविदा कह पाना आसान ना होगा
मुझे भुला पाना आसान ना होगा

मैं वो अतीत हूँ, जो बार बार लौटकर आएगा
कभी खुशी तो कभी दर्द देकर जाएगा
कभी किसी के चेहरे मे तो कभी ख्वाबो मे सताएगा
उस वक़्त मेरी तरफ बढ़ते अपने कदमो को रोक पाना आसान ना होगा
मुझे भुला पाना आसान ना होगा

जब तुम्हें मेरे प्यार का एहसास होगा
हाथों मे तेरे मेरा हाथ ना होगा
तब तुम आओगे मेरे पास, रोओगे और करोगे फरियाद
तब मुझे फिर से पाना तेरे लिए आसान ना होगा
मुझे भुला पाना आसान ना होगा

Share With :

4 comments

  1. तुझे पाने की ख्वाहिश होगी,
    हम जहां मिलते थे उस जगह नुमाइश होगी,
    तकदीर को क्या पता तू मिले या ना मिले,
    शायद खुदा की यही फरमाइश होगी।

Comments are closed.