sad poetry in hindi
पर्दा तुम गिरा कर रखा करो
वक़्त, बेवक्त चली आती हो याद बनकर
कोई पास बैठा है मेरे, इतना तो ख्याल रखा करो
छुपाकर रखा है, दुनिया से मैंने तुझे
मेरे इस राज़ का थोड़ा सा तो लिहाज रखा करो
तुम्हारा हूँ और हमेशा रहूँगा
खोने का खौफ मुझे दिल मे ना रखा करो
खूबसूरत हो इतनी की किसी का भी दिल आ जाए
सुनो एक गुजारिश है ………
पर्दा अपने चेहरे पर तुम गिरा कर रखा करो
sad poetry in hindi
