images of sad shayari in hindi
दर्द जुदाई का
हमने तुझे क्या समझा था जानां
और तू क्या से क्या निकला जानां
दर्द जुदाई का देते वक्त मुझको
तेरा दिल एकबार भी ना पिघला जानां
नजर में अपनी उसका दीदार रख दिया
राहों में उसके एक चिराग रख दिया
जब वो गा रहा था गीत जुदाई का महफिल में
तो तारों ने उसके पैरों में महताब रख दिया
अब रहा वो प्यार पुराना नहीं की जो तुझ से कहे
दोबारा तेरे हाथों से दिल दुखाना नही की जो तुझ से कहे
हां उमड़ पड़ता है आज भी प्यार देखकर तेरी तस्वीर
रहा ना तू पहले जैसा रहा वो जमाना नही की जो तुझ से कहे
मैं निकला था इश्क़ के सफर पर
कुछ पल तेरे घर में ठहर जाना अच्छा लगा
जो फूल खिला था मेरे आंगन में
उसे तेरे बालों में लगाना अच्छा लगा