sad poetry in hindi
वो मिले तो अजनबी हो के मिले
आज वो मिले तो अजनबी हो के मिले
मेरे नहीं वो किसी ओर के हो के मिले
पकड़ रखा था, उनका हाथ महफिल मे किसी ओर ने
शायद इसलिए वो मुझसे नजरे झुका के मिले
सुनाया करता था, जिन दोस्तो को मैं उनकी वफा के किस्से
उन्ही दोस्तो के सामने आज वो किसी ओर के साथ मिले
मुझे तो दे दिया धोखा मोहोब्बत मे तुमने
दुआ है मेरी, तुझे वैसा धोखा कभी ना मिले
मेरे हिस्से आया हिज़्र तुम्हारी मोहोब्बत मे
खुशनसीब है वो, जिसे मोहोब्बत मे आज तुम मिले
मैंने तो चाहा था, बस इतना ही मेरे यार
तू जब भी मिले, जहां भी मिले, मुझे खुश मिले
आज वो मिले तो अजनबी हो के मिले
sad poetry in hindi
They met me today, met me like a stranger
They belongs to some other person
Their hand was held by someone else in the party
Perhaps this is the reason that they talks to me by lowering eyes
I used to tell my friends about their loyalty
Today they met someone else in front of them
You have cheated me in love
I wish you never cheat like me
I got separation in your love
Happy is the one you met today them in love
That,s all I want my friend
Whenever you meet, wherever you meet, be happy
They met me today, met me like a stranger
sad poetry in hindi
