sad poetry in hindi
हर पन्ने पर नाम तेरा था
अतीत की किताब खोली तो हर
पन्ने पर नाम तेरा था
किसी पे हमारे खुबसुरत पलो
का जिक्र था ……
तो किसी पे बिछड्ने का गम था
माना की धूल बड़ी जम चुकी है, किताब पर
फिर भी उसमे लिखा हर किस्सा मुझे याद था
कुछ मे हमारे पास आने का जिक्र था
तो कुछ ने किया हमे बदनाम था
इस किताब के हर शब्द मे दिखता तेरा अक्स था
इसके हर किस्से से जुड़ी तेरी याद थी
मिलने का जब भी दिल करता मेरा तुझसे
ये ले जाती मुझे तेरे पास थी
मेरे अतीत की दुनिया सिर्फ हमारी थी
उसकी किताब मे कैद हम दोनों की जवानी थी
जिसमे तू था, मैं थी, और एक अधूरे प्यार की
कहानी थी ……..