sad poetry in hindi
एक दर्द
एक दर्द दबाये बैठे है
तेरी यादो का शहर बसाये बैठे है
तू जा चुका है, ज़िंदगी से मेरी
फिर भी तेरी आस लगाये बैठे है
इन आंखो से आँसू अब बहते नहीं
इन आंखो मे सेहरा छुपाये बैठे है
रोज़ मांगते है, बस एक दुआ मौत की
इसलिए अपनी अर्थी सजाये बैठे है
sad poetry in hindi
