sad poetry in hindi
कुछ वक़्त बिताकर जाइये
आये हो अगर मिलने तो कुछ वक़्त बिताकर जाइये
हमे आखरी मुलाक़ात के जख्म देकर जाइये
मैं तो सूरज हूँ, रोज़ निकलूँगा आपके घर की छत पर
अगर आप घर से बाहर जाइये तो रात को ही जाइये
लोगो का काम हैं बाते करना, उनको बाते करने दो
आप पाक दामन है, आप किसी की बातो पे ना जाइये
मैंने बंद कर दिया है, आपकी गली से गुजरना
बेफीक्र होकर जहां जाना है, अब आप वहा जाइये
sad poetry in hindi
