sad poetry in hindi
काश
तुम मेरी जिंदगी हो जाते काश
ख्वाबों से निकलकर हकीकत हो जाते काश
तरसना ना पड़ता तेरी एक झलक के
लिए मुझे ..
तुम, मेरे हमेशा के लिए हो जाते काश
समझ पाते मेरी तड़प को तुम
तुम भी मेरी तरहा दीवाने हो जाते काश
तुम भी करते इजहारे मोहोब्बत मुझसे कभी
मुझे पाने के लिए तुम भी पागल हो जाते काश
मैं निकल पड़ी हूं, इश्क़ के सफर पर
इस सफर पर तुम मेरे साथ हो
जाते काश