sad poetry in hindi on love

sad poetry in hindi on love | sad poetry in hindi | एक और उनकी आंखे

sad poetry in hindi on love

एक और उनकी आंखे

एक और उनकी आंखे तो मुस्कुराता चेहरा एक और
जैसे कह रहे हो मान लीजिए हमारा कहना एक और

अब तो कर दो इजहार मोहब्बत का मुझसे जांना
अब नही जुदाई का एक भी पल सहना एक और

एक दीदार को तेरे चले आए इस महफ़िल तक
कर न तू अब मुझसे जांना पर्दा एक और

तुझमे दिखता है मुझको खुदा अपना
करने दे अपने कदमों में मुझको सजदा एक और

एक और मोहब्बत से लबालब वो हुस्न तेरा
तो महफ़िल में आखरी चिराग बुझता एक और

आए है जो तेरे दर पर तो जाने मत देना कहीं
कहीं नहीं मिलेगा फिर दुनिया में मुझसा एक और

sad poetry in hindi on love
sad poetry in hindi
sad poetry in hindi on love
Share With :