sad poetry in hindi on love
मोहब्बत के आसार नजर आते है
मोहब्बत के आसार नजर आते है
वो हम पर बड़े मेहरबान नजर आते है
बुलाते है जिन जिन को भी प्यार से
वो सब हमको गुनहगार नजर आते है
पहनते है जब हमारा दिया सूट वो
तो बड़े शानदार नजर आते है
देखे क्या,उनकी सूरत देखने के बाद
देखे जहां भी वो ही यार नजर आते है
जब तुम पास नहीं होते हो मेरे तो
दोस्त कहते है हम बीमार नजर आते है