sad poetry in hindi on love
डूब गया हूं मैं तेरे अश्कों के पानी में
डूब गया हूं मैं तेरे अश्कों के पानी में
कोई रस्ता दिखा मुझको अपनी निगहबानी में
तेरी मोहब्बत में पड़कर मेरी जानेज़ा
मैं तो लूट ही गया हूं भरी जवानी में
एक गज़ल जो आज सबके लबों पर है
एकदिन लिखी थी मैंने बड़ी परेशानी में
दे गई फ़न मुझको शायरी का दोस्तों
वो गलती जो की थी मैंने नादानी में
जिसमे साथ नही महबूब का कहानीकार
नहीं रहना है मुझको ऐसी कहानी में