sad poetry in hindi on love
तेरा आंखों से छू जाना याद आया
तेरा आंखों से छू जाना याद आया
फिर मोहब्बत का वो जमाना याद आया
जो लुटाया था राहें मोहब्बत में तुमने
जानाँ मुझको आज वो खजाना याद आया
उदास दिनों में और रूठी हुई शामों में
तेरा अक्सर मुस्कुराना याद आया
जो जीता था मुझमें और मुझपर मरता था
मुझे आज अपना वो दीवाना याद आया
जब खोली आज मैने पुरानी एल्बम तो
गुजरा हुआ वो सारा ज़माना याद आया