sad poetry in hindi on love
हाल मेरी आंखों का बड़ा बेहाल है
हाल मेरी आंखों का बड़ा बेहाल है
तेरे ख़्वाबों से वो बड़ी परेशान है
जो कमरे में लगी है तेरी तस्वीर
पड़ा उस पर भी सीलन का दाग है
उखड़ा उखड़ा रहता हूं सबसे
तबियत भी इन दिनों नासाज है
बड़ी तरकीबें की तुझे भूलने की
यार निकली सारी बेकार है
मांगता हूं दुआ रोज मौत की
यार हालत मेरी इतनी खराब है
sad poetry in hindi on love
