sad poetry in hindi on love
नाम तेरा ही मेरे लबों पर होगा
नाम तेरा ही मेरे लबों पर होगा
मैं खुदा के घर पर भी अगर होगा
आबाद किया जिसे तूने मोहब्बत से
उस दिल पर तेरा ही बसर होगा
एक तेरा चेहरा ही है दवा मेरी
और तो मुझपर बाकी सब बे असर होगा
मैं चाहे कहीं भी रहूं दुनिया में जानां
मेरे मंजिल सिर्फ तेरा ही दर होगा
उसकी यादें भी साथ में रख ली है
क्योंकि बड़ा तवील मोहब्बत का ये सफर होगा