sad poetry in hindi on love
कभी गुज़रे वक्त की एलबम पुरानी देखना
कभी गुज़रे वक्त की एलबम पुरानी देखना
तो कभी उसमे लगी तस्वीर तुम्हारी देखना
फिर थामकर हाथ यादों का चलना तेरे साथ
और जागने पर उन्ही हाथों को खाली देखना
जिन आंखों में होता था सिर्फ चहरे तेरा
यार उन आंखों में इन दिनों पानी देखना
तेरे बाद रूठ चुका है उजाला मुझसे
रह गया है तो नसीब में राते काली देखना
मैं आज भी पढ़ता हूं तेरे लिखे खत
तू भी आईने में गर्दन पे दी मेरी निशानी देखना
sad poetry in hindi on love
