sad poetry in hindi on love
तेरा मेरी बाहों में सिमटना याद आता है
तेरा मेरी बाहों में सिमटना याद आता है
मेरे पहलू में टूटकर बिखरना याद आता है
मेरी एक झलक पाने के वास्ते यारा
तेरा मेरी गलियों से गुजरना याद आता है
याद आता है तेरा वो रोज का सजना संवरना
फिर सज संवरकर मेरा इंतजार करना याद आता है
ये पूछने पर की क्या मोहब्बत है मुझसे
तेरा मुस्कुराकर मुकरना याद आता है
जो गज़ले लिखी थी मैंने तेरे वास्ते यारा
तेरा बड़े ही प्यार से उनको पढ़ना याद आता है
sad poetry in hindi on love
