sad poetry in hindi

sad poetry in hindi on love | sad poetry in hindi | किसी से मोहब्बत करना चाहते हो तुम

sad poetry in hindi on love

किसी से मोहब्बत करना चाहते हो तुम

किसी से मोहब्बत करना चाहते हो तुम
तो पहले गमों से दो चार होना पड़ेगा
अपना पल पल सुकून का खोना पड़ेगा
दिन काटने पड़ेगे तड़प तड़पकर तुमको
और रातों को उठ उठ कर रोना पड़ेगा
उसके साथ बिताए पलों को याद करके
रोज रात को अपना तकिया भिगोना पड़ेगा
तुमको तो दोस्त शायद आज के जमने में
मजनूं,रांझे से भी बड़ा आशिक़ होना पड़ेगा
चलना पड़ेगा अपने टूटे हुए अरमानों पे
अपने बिखरे हुए ख्वाबों पे सोना पड़ेगा
एक बंजर पड़े हुए दिल पर तुमको
दोस्त एक बीज मोहब्बत का बोना पड़ेगा
छोड़ना पड़ेगा नदी की तरह अपना अस्तित्व
और हमेशा के लिए समंदर का होना पड़ेगा
किसी के दिल में जगह पाने के लिए
पहले खुद को मोहब्बत में डुबोना पड़ेगा
बनना पड़ेगा शायद एक शायर भी तुमको
या तुमको एक कवि भी होना पड़ेगा
परियों जैसे उसके हुस्न को अपनी रचनाओं में
तुमको लफ्ज़ लफ्ज़ पिरोना पड़ेगा

sad poetry in hindi on love
sad poetry in hindi
sad poetry in hindi on love
Share With :