sad poetry in hindi on love
मेरा मजाक दुनिया के सामने बनाने के लिए
मेरा मजाक दुनिया के सामने बनाने के लिए
तेरा शुक्रिया मुझको मिट्टी में मिलाने ले लिए
रो रो कर कहती है मेरे दिल की हर धड़कन
क्या ये ही एक मिला था दिल लगाने के लिए
दोस्त सच ही कहते थे हमेशा मुझ को
मोहब्बत होती नही है कभी निभाने के लिए
आज ख्वाब बनकर फिर आया मेरी निदो में
मुझको कहां था जिसने भूल जाने के लिए
रहती है जिसके इंतजार में आज महफिल
शुक्रिया तेरा उसको शायर बनाने के लिए