sad poetry in hindi on love
बहुत रोये हम जब तेरे खत जलाये
बहुत रोये हम जब तेरे खत जलाये
तेरे इंतजार में जल रहे दिये बुझाये
टूट कर बिखर गए पूरी तरह तब
जब तेरे दिए तोहफे नदी में बहाये
पी गए हम वो सारे आंसू भी दोस्त
तेरी याद में जो मेरी आंखों में आये
दफन कर दिए अफसाने मोहब्बत के
उसमे लिखे किस्से किसी को न बताये
दी न किसी को फिर उस दिल की चाबी
जिसमे तेरी यादों के खजाने थे छुपाये