sad poetry in hindi on love
तेरी यादों ने देख मेरी राते कैसे महकाई है
तेरी यादों ने देख मेरी राते कैसे महकाई है
रोज एक चादर ख्वाबों की मेरी नीदों पे ओढाई है
देख कर मुझको तन्हां सहमा और उदास
एक उम्मीद तेरे आने की मेरे हाथ में पकड़ाई है
जितनी भी राते थी जुदाई की मेरे महबूब
वो सारी तेरी मोहब्बत के सहारे मैने बिताई है
जिसमे से उठती थी नयी उमंगे जिंदगी की
देख आज आकर वो जवानी कैसे कुम्हलाई है
उम्रभर पीठ पर ढोया है मैने तेरा इश्क़
और सहरा में तेरे नाम से खाक मैने उड़ाई है
sad poetry in hindi on love
