sad poetry in hindi on love
मुझे और क्या चाहिए था
मुझे और क्या चाहिए था
सिर्फ एक प्यार तेरा चाहिए था
कट जाए जिसके सहारे ये लंबी रात
वो एक ख़्वाब तेरा चाहिए था
बड़े मुश्किल है रास्ते मोहब्बत के दोस्त
कुछ दूर तक साथ तेरा चाहिए था
जुदाई में तड़पती हुई मेरी आंखों को
एकबार दीदार तेरा चाहिए था
संभाल के रखना मेरे दिल को हमेशा
इतना एहसान तेरा चाहिए था
sad poetry in hindi on love
