sad poetry in hindi on love
कौन है जो मुझ तक पहुंचने का यत्न करती है
कौन है जो मुझ तक पहुंचने का यत्न करती है
मेरी हर कठिनाई को वो सरल करती है
जिसको देखा नही मैंने पहले कभी भी
उसकी आवाज क्यूं मुझ पर इतना असर करती है
चलती है रास्ता बनकर साथ साथ मेरे
हर वक्त परछाई बनकर मेरे साथ सफर करती है
कौन है जिसकी राते मेरे ख्वाबों में गुजरती है
कौन है मेरी मोहब्बत जिसके दिल में बसर करती है
करती है रोज दुआ मेरे लिए खुदा के आगे
और मेरी हर तकलीफ को वो मुख़्तसर करती है
sad poetry in hindi on love
