sad poetry in hindi on love
बड़ी तकलीफ़ से गुजरता हूं
बड़ी तकलीफ़ से गुजरता हूं
मैं जब भी याद तुझे करता हूं
मेरी तन्हाई ही मार न दे मुझे
बस इसी बात से डरता हूं
मैं देखकर तुझे गैरों के साथ
एक पल में सौ बार मरता हूं
जिंदगी भी अब दर्द देने लगी है
हर सांस के साथ आह भरता हूं
मांगता हूं आज भी खुदा से तुझे
मैं आज भी ये गुनाह करता हूं
sad poetry in hindi on love
