sad poetry in hindi on love
रात मे तकिये को आँसूओ से भिगोना उसका
रात मे तकिये को आँसूओ से भिगोना उसका
साबित करता है आज भी ज़िंदा होना उसका
आज भी संभाल कर रखा है सीने मे वो दिल
जिसको तोड़ गयी थी समझकर खिलौना उसका
रोज़ करनी घंटों बाते तुम्हारी के साथ
फिर उसी तस्वीर को सीने से लगाकर सोना उसका
दहला देता है आज भी मेरे दिल को दोस्त
तुम को याद करके दिन रात रोना उसका
कहता है मौत बेहतर थी मोहोब्ब्त मे
मौत से भी बदतर है तुमसे जुदा होना उसका
sad poetry in hindi on love
