sad poetry in hindi on love
लिखते तुझ को बे वफा मगर रहने दिया
लिखते तुझ को बे वफा मगर रहने दिया
सब को इस राज से बे खबर रहने दिया
इसलिए भी नहीं किया तेरा ज़िक्र ज्यादा
तेरा किरदार कहानी मे मुख्तसर रहने दिया
जो याद दिलाता है मुझ को तेरे धोखे की
आँगन मे लगाया तेरा वो शजर रहने दिया
कौन पाना चाहता है अब मंज़िल तेरे बाद
तेरे बाद खुद मे शामिल एक सफर रहने दिया
रहने दिया तेरा दिया जख्म हरा, किसी भी
दवा का असर उस पर बे असर रहने दिया
रखा दर्द को दबा कर ताउम्र सीने मे दोस्त
और मुस्कान को अपने होंठों पर रहने दिया
sad poetry in hindi on love
