sad poetry in hindi on love
दर्द इश्क़ का होता जा रहा है ला इलाज़
दर्द इश्क़ का होता जा रहा है ला इलाज़
तू ही कर आकर अब कुछ इसका इलाज़
जी उठे फिर से नयी उमंग जिंदगी की
कर मेरे मर चुके दिल का ऐसा इलाज़
मेरे हर गम का इलाज़ है सिर्फ बोसा तेरा
तेरे गम का होगा शायद पैसा इलाज़
अगर करेगा तू मेरे लिए दुआ तो दोस्त
तब जाकर होगा मेरा अच्छा इलाज़
वेद हकीम ने भी कह दिया आज मुझे
अच्छा होता तेरा महबूब करता तेरा इलाज़
जिसने दिया है तुझ को ये रोग सिर्फ
कर सकता है वो ही इसका इलाज़
sad poetry in hindi on love
