sad poetry in hindi on love
पूरी गली दुल्हन की तरहा सजा ली जाएगी
पूरी गली दुल्हन की तरहा सजा ली जाएगी
मेरी मय्यत जब घर से निकाली जाएगी
बनकर रह जाऊँगी मैं वो याद की जो
तुझ से कंधों पर भी न सभाली जाएगी
जितन चाहे तू कर ले कोशिश मगर
तेरी नीदे मेरे ख्यालों से न खाली जाएगी
जला दिया जाएगा मुझ को सारा का सारा
बस एक मोहोब्ब्त मेरी बचा ली जाएगी
जिस पर लिखा होगा नाम तेरा जानां
वो चिट्ठी भी दुनिया से छुपा ली जाएगी
sad poetry in hindi on love
