sad poetry in hindi on love
बहुत मुश्किल हुआ तब रास्ता हमारा
बहुत मुश्किल हुआ तब रास्ता हमारा
टूट गया जब उस से वास्ता हमारा
अश्क रो रो कर कहते रहे आँखों से
कितना कमजोर था रिश्ता हमारा
दर्द था,तकलीफ थी,गम था इसलिए भी
किसी को नहीं बताते किस्सा हमारा
पड़ गए है अब बहुत ही अकेले हम
रहने लगा है हमसे जुदा साया हमारा
उसकी एक दस्तक के वास्ते दोस्त
आज भी इंतज़ार मे है दरवाजा हमारा
तू भी न समझ पाया हमको दोस्त
एक तू ही तो था अपना हमारा
sad poetry in hindi on love
