sad poetry in hindi on love
इतना वक़्त लगा तुझको हक जताने मे
इतना वक़्त लगा तुझको हक जताने मे
बात अपने दिल की मुझको बताने मे
मेरी तो उम्र बीत गई इंतज़ार मे तेरे
तुम ने तो बड़ी देर लगा दी आने मे
इश्क़ बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है,जानता हूँ
वक़्त तो लगता है इसको उठाने मे
बसना चाहते हो जिस दिल मे हमेशा के लिए
उस दिल मे जगहा अपनी बनाने मे
निकले है मेरी आँखों से कई अश्क
एक फूल प्यार का तेरे दिल मे खिलाने मे
कितनी मोहोब्ब्त है हमको तुझसे यारा
उम्र खर्च हो गई ये एक बात समझाने मे