sad poetry in hindi on love
चाँद तारे अच्छे अब हमको लगने लगे
चाँद तारे अच्छे अब हमको लगने लगे
नीदो से होकर तेरे ख्वाब गुजरने लगे
होने लगी है बाते आँखों ही आँखों मे
जो कहा न तुमने हम वो भी सुनने लगे
जो दिखते थे कभी कभार ही हमको दोस्तों
वो अब रोज़ हम से मिलने लगे
पता ही नहीं चलता अब जिंदगी के सफर का
जब से वो साथ हमारे चलने लगे
करने लगे है अब किसी की परवाह हम
किसी की चाहत मे हम कितना बदलने लगे
होने लगी है मोहोब्ब्त अब हमको जिंदगी से
लम्हा लम्हा अब हमारे सवरने लगे