sad poetry in hindi on love
एक लड़की तेरे आने की आज भी दुआ करती है
एक लड़की तेरे आने की आज भी दुआ करती है
आज भी उसकी आखे दरवाजे पर रहा करती है
पुछा करती है रोक कर डाकिये से चिट्ठियाँ तेरी
तू आयेगा लौटकर कब तस्वीर से कहा करती है
कट जाता है दिन उसका जैसे तैसे यारा पर
तन्हाई तो बनकर काटे रात मे चुबा करती है
बिस्तर पर बदलती है पल पल मे कई करवटे
वो सुबहा की उम्मीद मे रातभर जगा करती है
सुना है वो आज भी तेरी लंबी उम्र के लिए दोस्त
हर साल व्रत करवा चौथ का रखा करती है
रहने लगी है अब अकेली चुप चुप और उदास वो
कभी रोती है तो कभी याद करके तुझको हँसा करती है
sad poetry in hindi on love
