sad poetry in hindi on love
हम से ये सच अब ओर छुपाया नहीं जाता
हम से ये सच अब ओर छुपाया नहीं जाता
हाल भी अपने दिल का सुनाया नहीं जाता
करते है क्या महसूस उनके लिए हम
हम से ये एहसास जताया नहीं जाता
बड़ी तकलीफ देती है ये एक तरफा मोहोब्ब्त
अब इसका बोझ हम से उठाया नहीं जाता
समझा पा रहे है न ही वो हम को कुछ
ओर हम से भी कुछ उन्हे बताया नहीं जाता
बड़ी कशिश है उनकी आँखों मे दोस्तों
एक पल के लिए भी चेहरा हटाया नहीं जाता
कुछ तो मदद करो हमारी दोस्तों
हम से अब ये इश्क़ दबाया नहीं जाता