sad poetry in hindi on love
दिल को समझाने मे देर तो लगती है
दिल को समझाने मे देर तो लगती है
पहला प्यार भुलाने मे देर तो लगती है
करीब हो जो साँसों से भी ज्यादा
उस से दूर जाने मे देर तो लगती है
जिसे बनाया हो मोहोब्ब्त के रंगों से
उस तस्वीर को मिटाने मे देर तो लगती है
सुनकर जिसे तुम रो पड़ो मेरे दोस्त
उस गजल को बनाने मे देर तो लगती है
देर तो लगती है यादों से पीछा छुड़ाने मे
दर्द को दवा बनाने मे देर तो लगती है
ये काम एक दो दिन का नहीं होता है
इस गम को कमाने मे देर तो लगती है