sad poetry in hindi on love
इश्क़ मे इतना तो सहना पड़ेगा
इश्क़ मे इतना तो सहना पड़ेगा
अश्क की तरहा तुझको बहना पड़ेगा
करना पड़ेगा पार दर्द का दरिया
और यादों के जंगल मे रहना पड़ेगा
लगाना होगा गले उदासियों को
अलविदा बहारों को कहना पड़ेगा
हर तकलीफ, दुख, दर्द तुझको
अपने यार की खातिर सहना पड़ेगा
उम्रभर के लिए बनकर गम तुझको
दिल ही दिल मे रहना पड़ेगा
बनना पड़ेगा तुझको बंदगी दोस्त
खुदा उसको मोहोब्ब्त मे कहना पड़ेगा
sad poetry in hindi on love
