sad poetry in hindi on love
दर्द दिल का बाहर निकलना चाहिए
दर्द दिल का बाहर निकलना चाहिए
तुझ को भी आराम मिलना चाहिए
अगर वो भुला चुका है तेरी वफाओं को
तुझ को भी मोहोब्ब्त से मुकरना चाहिए
मिला है जो भी इस रिश्ते से तुझ को
जाने से पहले सब वापिस करना चाहिए
गुजर रहे हो जिस दर्द से तुम दोस्त
उसको भी उस से गुजरना चाहिए
लगा है जो पेड़ उदासी का तेरे आँगन मे
आज उसका एक एक पत्ता झड़ना चाहिए
ले जाता है जो उसके घर की तरफ
वो रास्ता ही तुझ को बदलना चाहिए