sad poetry in hindi on love
तुम याद आ गए
किस्से कॉलेज के सुना रही थी की तुम याद आ गए
रूठे हुए बच्चों को मना रही थी की तुम याद आ गए
जो मिले थे कभी मोहोब्ब्त मे तुमसे मुझको
वो ख्वाब आज उनको दिखा रही थी की तुम याद आ गए
लिखा था जो तुमने एकदीन मुझ पर मेरे यारा
वो गीत गाकर उनको सुला रही थी की तुम याद आ गए
जिस नाम से चिढ़ाया करते थे तुम मुझ को
उस नाम से आज बेटी बुला रही थी की तुम याद आ गए
तेरे दिये ख़त मैं छुपा रही थी की तुम याद आ गए
अतीत के बिखरे पन्ने उठा रही थी की तुम याद आ गए