sad poetry in hindi

sad poetry in hindi on love | sad poetry in hindi | तुम हमारे कितने करीब थे

sad poetry in hindi on love

तुम हमारे कितने करीब थे

तुम हमारे कितने करीब थे
और हम कितने ही बदनसीब थे

समझ न पाये तुम्हारी मोहोब्ब्त को
कितने ही बुरे हमारे नसीब थे

न बन पाये शायरी तुम्हारी गजल की
तुम जिसे गुनगुना सको न हम वो गीत थे

तुमने तो खूब लुटाई हम पर यारा
हम ही शायद मोहोब्ब्त मे फकीर थे

भरे थे तुमने ही रंग बहार के वरना
हम तो एक उजड़ी हुई तस्वीर थे

आज भी याद करके मुस्कान आ जाती है
जो बिताए तेरे साथ वो पल कितने हसीन थे

sad poetry in hindi on love
sad poetry in hindi
sad poetry in hindi on love
Share With :