sad poetry in hindi on love
किसी के दिल को तुझ पर एतबार आज भी है
किसी के दिल को तुझ पर एतबार आज भी है
तू आएगा लौटकर एकदिन ये विश्वाजस आज भी है
आज भी रखा है संभालकर तुझ को दिल में उसने
तू उसके दिल में याद बनकर बरकरार आज भी है
रुकता नहीं आज भी बहने से आंखों से दर्द का दरिया
तुझको खोने का शायद उसको एहसास आज भी है
आज भी तड़प रहा है वो तेरी बाहों में सिमटने के लिए
तेरी मोहब्बत को पाने के लिए वो बेकरार आज भी है
जिसका संसार बसा करता था एक तेरे दम पर यार
उसकी मोहब्बत को तेरा इंतजार आज भी है
आज भी गुजर जात है दिन उसका तुझे सोचने में
उसका तेरे ख्वाबों के साथ कारोबार आज भी है