sad poetry in hindi on love
अगर तुम मेरा पहला और आखरी प्यार होते
अगर तुम मेरा पहला और आखरी प्यार होते
तो जानां तुम ही तुम मेरी गजलों में शुमार होते
कर लेते अगर तुम मुझ से करार मोहब्बत में
तो कसम से मेरी शायरी के हर शेर तुम्हारे नाम होते
उतरते कोरे पन्नों पर लफ्ज़ बनकर सिर्फ तुम
तुम ही एहसास बनकर मेरी नज्मों में बहाल होते
मिल जाता अगर मेरे हुनर को सहारा तेरे प्यार का
फिर मेरी कविताओं के अल्फाज कितने ही कमाल होते
होते फिर हर एक महफ़िल की जान हम जानां
और हर एक आशिक़ के लिए हम एक मिसाल होते
दे देते अगर थोड़ी सी जगह अपने दिल में मुझको
तो मेरी रचनाओं में तुम ही तुम बेहिसाब होते
sad poetry in hindi on love
