sad poetry in hindi on love
मुझे तेरी मोहब्बत में यारा ऐसी जिंदगी मिली
मुझे तेरी मोहब्बत में यारा ऐसी जिंदगी मिली
मानो जैसे रब की किसी को कोई बंदगी मिली
फूल खिले जिस पे जुदाई के तो कभी रुसवाई के
अपने कदमों के नीचे मुझे हर रंग की जमी मिली
कभी दर्द कभी तड़प कभी तन्हाई कभी उदासी
तो कभी गम बनकर मुझ से तेरी आशिकी मिली
मिली मुझे एक ऐसी हसीं दुनिया तेरी मोहब्बत में
जिसमे मुझे हिज़्र और विसाल दोनो की खुशी मिली
अगर इतना ही खुश है मुझे खोने पर तू यारा तो
मैं जब भी मिली तो मुझे तेरी आंखों में क्यूं नमी मिली
मिल जाएगी तुझ जैसी लाखों यहां,ऐसा कहने वाले
मिली कोई मुझ जैसी कहीं या अब तक नहीं मिली
sad poetry in hindi on love
