sad poetry in hindi on love
आना ही है तो मुझे साथ ले जाने के लिए आ
आना ही है तो मुझे साथ ले जाने के लिए आ
उम्रभर के लिए मेरा साथ निभाने के लिए आ
जी रही हूं जिन सपनो की दुनिया में मैं अब तक
नही तो उन सपनो से मुझको जगाने के लिए आ
उठा रहे है जो उंगलियां हमारी मोहब्बत पर जानां
आज उन लोगो का मुंह बंद कराने के लिए आ
जल रहा है एक दिया तेरे इंतजार में बरसों से
तू एकबार तो उस दिये को बुझाने के लिए आ
तेरी एक दीद के लिए जो मुद्दत से राह देख रही है
यारा उन आंखों की तू प्यास मिटाने के लिए आ
अगर नही देना चाहता जिंदगी अपनी मोहब्बत में
तो मुझे अपने कंधों पर शमशान ले जाने के लिए आ
sad poetry in hindi on love
