sad poetry in hindi on love
मैं तेरी मोहब्बत की कहानी हूं
मैं तेरी आंखों का पानी हूं
मैं तेरी मोहब्बत की कहानी हूं
जो मेरे लिए जी है तूने
मैं वो अल्हड़ जवानी हूं
सबसे बेगानी हूं
पर एक तेरी दीवानी हूं
जिसे लगाकर रखते हो सीने से
मैं वो तस्वीर पुरानी हूं
मैं तेरे दिल का जानी हूं
मैं एक ख्वाब आसमानी हूं
जो कभी हो न सकी मुक़म्मल
मैं मोहब्बत की वो अधूरी निशानी हूं
मां बाप की बिटिया सयानी हूं
मैं उनके घर की रानी हूं
पर हर एक बात तेरी भी
मैं आंख बंद करके मानी हूं