sad poetry in hindi on love
तुझे मनाए तो मनाए कैसे
तुझे मनाए तो मनाए कैसे
तेरे करीब आए तो आए कैसे
जिस दुख की वजह आज बने है हम
भला उस दुख को मिटाए कैसे
तेरे करीब आए तो आए कैसे
कैसे समझाए तुझे अपनी मजबूरियां
क्यूं आई हमारे बीच यारा ये दूरियां
जो देखे थे हम दोनो ने मिल के कभी
उन रूठे हुए ख्वाबों को अब मनाए कैसे
तेरे करीब आए तो आए कैसे
तुझे हमने दर्द उम्रभर का दिया
पहले वादा किया अपनाने का फिर तोड़े दिया
ये वो गुनाह है जो हमने तेरे साथ किया
तेरा हर इल्जाम आज हमने अपने सिर पर लिया
इस सिर को अब तेरे सामने उठाए कैसे
तुझे मनाए तो मनाए कैसे
तेरे करीब आए तो आए कैसे